Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार संग नजर आएंगे इमरान हाशमी

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला और अब जब महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. कई प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ फिल्मों की रिलीज की घोषणा कर डाली. जिसमें अक्षय कुमार की भी फिल्में शामिल हैं. अब अक्षय कुमार के हाथ एक और फिल्म लगी है.

यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनेगी. फिल्म का निर्देशन राज मेहता करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक और स्टार नजर आने वाला है. ये स्टार हैं इमरान हाशमी. जो इन दिनों सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 2019 में आई मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है. सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार और इमरान की यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर होगी. जिसमें दोनों कुछ गलतफहमियों को लेकर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों अतरंगी रे, सिंड्रेला, राम सेतु और रक्षाबंधन जैसी फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की भी रिलीज डेट का हाल ही में ऐलान हुआ है.

वहीं इमरान हाशमी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें उनका शानदार ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था. दूसरी तरफ राज मेहता जुग-जुग जीयो को आखिरी टच देने में व्यस्त हैं. जो कि जल्दी ही रिलीज होगी.

Back to top button