Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Trial Period Trailer OUT :जेनेलिया देशमुख की किराए पर पापा की खोज़ , अजय देवगन ने शेयर किया ट्रेलर

मुंबई – जेनेलिया देशमुख और मानव कौल एक अलग विषय पर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ट्रायल पीरियड। ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिलहाल मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आइए आपको भी दिखाते हैं इसका ट्रेलर और जानिए इसकी रिलीज डेट। जेनेलिया डिसूजा देशमुख और मानव कौल की अपकमिंग वेब सीरीज Trial Period का दिलचस्प ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ये वेब सीरीज 21 जुलाई से स्ट्रीम होगी।मेकर्स ने शुक्रवार को ट्रेलर लॉन्च किया। इस फिल्म की कहानी एकदम अलग है। जहां जेनेलिया एक मां के रोल में नजर आ रही हैं और उनका बेटा एक नए पिता की मांग करता है। ऐसे में पैरेंट्स बच्चे की जिद के आगे झुकते हैं और ट्रायल पीरियड पर एक नए पापा को लेकर आते हैं। अब इस रोचक कहानी में एक्टर्स की प्रतिभा चार चांद लगा देती है।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

ट्रेलर की शुरुआत एक कंपनी के ट्रायल पीरियड ऑफर से होती है। जिसे देखकर जेनेलिया का बेटा ऑफर में कंपनी से पिता मंगाने की बात करता है और कहता है कि पसंद ना आने पर 30 दिन में वापस भेज देगा। बेटे की बात सुनकर पहले तो जेनेलिया हैरान रह जाती है, लेकिन बाद में बेटे के ज़िद के आगे मजबूर होकर उसके लिए ‘किराए पर पापा’ ढूंढने निकल जाती है। काफी तलाश के बाद वो मानव कौल को अपने बेटे के ‘किराए के पिता’ के रूप में चुनती हैं।जेनेलिया डिसूजा और मानव कौल की वेब सीरीज Trial Period का ट्रेलर दर्शकों बेहद पसंद आ रहा है।सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कमेंट की बौछार आई है। जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘यह काफी दिलचस्प लग रही’ है वहीं एक अन्य ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा है कि ‘यह बहुत प्यारा’ है।

आगे जो कुछ है, वह प्यार और दोस्ती की एक प्यार कहानी है। ये कहानी कभी आपको हंसाते है तो कभी सोचने पर मजबूर कर देती है। देखिए ‘ट्रायल पीरियड’ का ट्रेलर। वेब सीरीज अलेया सेन के निर्देशन में बनी है, जिसे ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। वेब सीरीज के निर्माता की लिस्ट में हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अलेया सेन का नाम भी शामिल है,Trial Period को अलेया सेन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। जेनेलिया डिसूजा के अलावा मानव कौल, शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।

Back to top button