Close
विश्व

रूस-यूक्रेन जंग : हो सकती है तबाही,प्रशांत महासागर में गिरा रूसी फाइटर जेट

नई दिल्ली – यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के दावे के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है। जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जेपोरेजिया पॉवर प्लांट की छतों पर बम लगा दिया है. उन्होंने दावा किया है कि आज रात उसमें विस्फोट होगा।

इसमें कहा गया कि बचाव दल विमान के चालक दल के दो सदस्यों की तलाश कर रहा है। सेना ने कहा कि विमान में हथियार नहीं थे। इसने तुरंत कोई और विवरण नहीं दिया और यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना का कारण क्या हो सकता है। मिग-31 दो सीट वाला दोहरे इंजन से सुसज्जित सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसे लंबी दूरी से दुश्मन के विमानों और क्रूज मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 1980 के दशक से सोवियत और रूसी वायुसेना को सेवा दे रहा है।

जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस विकिरण जारी करने वाले आतंकवादी हमले की योजना बना रहा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, मुझे एक से अधिक बार याद दिलाना पड़ा कि विकिरण कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं जानता है और यह किसको प्रभावित करता है यह केवल हवा की दिशा से निर्धारित होता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा सिद्धांत सरल है, दुनिया को पता होना चाहिए कि कब्जा करने वाला क्या तैयारी कर रहा है, जो कोई भी जानता है उसे अवश्य कार्य करना चाहिए.

Back to top button