Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राजपाल यादव की ‘नॉनस्टॉप धमाल’ का पहला पोस्टर रिवील ,इन दिन रिलीज होगी फिल्म

मुंबई – राजपाल यादव की फिल्म ‘नॉनस्टॉप धमाल’ पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है।अन्नू कपूर, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, प्रियनश चटर्जी, वेरोनिका वनिज और जॉर्जिया एंड्रियानी, स्टारर फिल्म ‘नॉन स्टॉप धमाल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है. यह फिल्म 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन इरशाद खान ने किया है और इसे सुरेश गोंडलिया ने अपने बैनर ट्रायोम फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की गई है. फिल्म के मेकर्स ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. ‘नॉनस्टॉप धमाल’ एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इसमें अन्नू कपूर, असरानी, मनोज जोशी, प्रियांशु चटर्जी, वेरोनिका वानीज और जियोर्जिया एंड्रियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अब निर्माताओं ने बुधवार (2 अगस्त) को ‘नॉनस्टॉप धमाल’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सभी सितारे मस्ती-भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

नॉनस्टॉप धमाल’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन इरशाद खान द्वारा किया जा रहा है, जबकि सुरेश गोंडालिया फिल्म के निर्माता हैं। इसकी कहानी भी इरशाद ने लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘नॉनस्टॉप धमाल’ की कहानी बॉलीवुड के पीछे की फिल्मी दुनिया पर आधारित होगी, जिसमें सभी कलाकार हास्य का तड़का लगाते नजर आएंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में राजपाल ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘काम चालू है’ में नजर आएंगे।

Back to top button