Close
मनोरंजन

अक्षय कुमार अचानक पहुंचे जम्मू-कश्मीर, LoC पर तैनात BSF के जवानों का बढ़ाया जोश – Video

श्रीनगर – बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार गुरुवार को उतत्र कश्मीर के गुरेज में सेना के एक अग्रिम पोस्ट पर पहुंचे। अभिनेता ने यहां सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और पोस्ट पर तैनात जवानों एवं अधिकारियों से मिले। जवानों एवं सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता ने उनका मनोबल बढ़ाया और उनकी वीरता एवं शौर्य की सराहना की।

अभिनेता के इस दौरे पर बीएसएफ ने कई ट्वीट किए हैं। बीएसएफ कश्मीर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार सीमा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों से मिलने आए। बीएसएफ ने अपनी पोस्ट पर अक्षय कुमार के पहुंचने का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच रहे हैं।

बीएसएफ की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने लाइन ऑफ ड्यूटी पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीमा प्रहरियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट किया। इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार भी उनके साथ थे। अभिनेता ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और पुष्प चक्र अर्पित किए।

Back to top button