Close
लाइफस्टाइल

प्रेग्‍नेंसी में इस हार्मोन के कम हो जाने से नौ महीने से पहले ही हो सकती है डिलवरी

मुंबई – हर कपल्स का सपना होता है की वो माता-पिता बने। ये वो सुनेहरा पल होता है जो उनके जीवन को खुशियों से भर देता है। गर्भावस्‍था के दौरान माता को काफी सारी बातो के बारे में ध्यान रखना पड़ता है। कंसीव करने से लेकर पूरी प्रेग्‍नेंसी तक, हार्मोंस अहम भूमिका निभाते है।

आप आसानी से कंसीव कर पाएंगी या नहीं या प्रेग्‍नेंसी के दौरान कहीं कोई कॉम्प्लिकेशन न आ जाए, ये सब चीजें काफी हद तक शरीर में हार्मोंस के स्‍तर पर निर्भर करता है। गर्भावस्‍था का नौवांं महीना बाकी के सभी महीनों से बहुत अलग और नाजुक होता है। अब बस आपका बच्‍चा आपकी गोद में आने वाला है और आपका इंतजार खत्‍म होने वाला है। कई बार बच्‍चा नौ महीने पूरे होने से पहले ही जन्‍म ले लेता है जिसे प्रीमैच्‍योर बेबी कहते है। इससे बचने के लिए अक्‍सर डॉक्‍टर प्रोजेस्‍टेरोन की खुराक लेने की सलाह दे सकते है। प्रेग्‍नेंसी में प्रोजेस्‍टेरोन लेने से प्रीमैच्‍योर डिलीवरी से बचाव होता है।

प्रोजेस्‍टेरोन एक फीमेल हार्मोन है जो प्रेग्‍नेंसी के दौरान अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर के महत्‍वूपर्ण कायों को उत्तेजित करने में बढ़ावा देता है। ओवरी और एड्रेनल ग्रंथि इस हार्मोन को बनाते है जिससे कंसीव करने और प्रेग्‍नेंसी के लिए शरीर तैयार होता है। हर महीने आपके गर्भाश्य का आकार बढ़ाने में भी प्रोजेस्ट्रॉन ही मदद करता है, तभी आपका बढ़ता बच्चा आपके गर्भ में आराम से रह पाता है।

प्रेग्‍नेंसी की शुरुआत में प्रोजेस्‍टेरोन गर्भाशय के विकास में मदद करता है और गंभीर कॉन्‍ट्रैक्‍शन से बचाता है।अगर आपको प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती दिनों में बार-बार कॉन्‍ट्रैक्‍शन महसूस हो रही है तो इससे मिसकैरेज हो सकता है। प्रेग्‍नेंसी के आगे के चरणों में प्रोजेस्‍टेरोन शॉट्स ब्रेस्‍ट मिल्‍क बनाने और फेफड़ों को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करता है। इससे फेफड़े भ्रूण तक पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन पहुंचाते है। अगर आपका पहले मिसकैरेज या प्रीमैच्‍योर डिलीवरी हो चुकी है तो डॉक्‍टर आपको प्रोजेस्‍टेरोन शॉट्स लेने की सलाह दे सकते है। इससे प्रीमैच्‍योर डिलीवरी का खतरा कम करने में मदद मिलती है। प्रोजेस्‍टेरोन शॉट्स 16 से 24वें हफ्ते में प्रीटर्म लेबर से बचाते हैं और आपको प्रेग्‍नेंसी के 37वें हफ्ते में पहुंचने तक हर हफ्ते एक शॉट लेना होता है।

Back to top button