Close
खेलवर्ल्ड कप

Ind Vs Nz : टीम इंडिया को भारत के ही रहने वाला क्रिकेटर ने दिया झटका, काल बनकर आया

दुबई – यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी, जहां पर उसे खिताब की रेस में बने रहने के लिये हर हाल में जीत की दरकार थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आईसीसी इवेंटस में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिये खिताब का सपना तोड़ने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल अच्छा खेल दिखाकर भारतीय टीम को 9 विकेट से मात दी।

भारत की इस हार में कीवी टीम में मौजूद भारतीय मूल के क्रिकेटर ईश सोढ़ी का अहम रोल रहा. सोढ़ी भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर हैं. उनका जन्म पंजाब के जलंधर में हुआ था. सोढ़ी बहुत छोटे थे जब उनका परिवार ऑकलैंड में जाकर बस गया और यहीं पर उनका क्रिकेट करियर भी शुरू हुआ. 2012-13 के घरेलू सीजन के बाद सोढ़ी ने न्यूजीलैंड-ए टीम में जगह बनाई. इसके बाद 2013 में उन्हें न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली. रविवार को वह अपने जन्मदिन के मौके पर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ उतरे अपनी टीम की जीत तय की. सोढ़ी ने पहले रोहित शर्मा को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच कराके पवेलियन भेजा.

इसके बाद ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच करा टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. कोहली 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपने दोनों स्टार बल्लेबाजों का विकेट खोने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई. सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. सोढी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सोढी ने कप्तान विराट कोहली को आउट करते ही भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 विकेट पूरे कर लिए हैं. उनके बाद श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा है, जिनके नाम 14 विकेट है.

सोढ़ी का करियर –
ईश ने अभी तक 17 टेस्ट, 33 वनडे और 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 41, वनडे में 43 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 77 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 अर्धशतकों की मदद से 448 रन भी बनाए हैं.

Back to top button