Close
भारत

फिर से बढ़ा कोरोना कहर,मुंबई और दिल्ली में बढ़े मामले

नई दिल्ली – मुंबई में 33 फीसदी कोरोना केसों में इजाफा हुआ है तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22% ज्यादा नए केस सामने आए हैं. आज के दिन यानी बुधवार की बात करें तो मुंबई में 2293 नए केस सामने आए हैं, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दैनिक कोरोना केस हैं.

कोरोना के 1375 नए केस सामने आए तो 2 की मौत भी दर्ज की गई. मुंबई में BMC ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि बुधवार को शहर में कोरोना के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए, जो 23 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोरोना केस हैं. साथ ही 1 मौत भी दर्ज की गई.

दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1,375 नए कोरोना केस सामने आए. भारत में पिछले 24 घंटों में 8,822 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है, जिससे देश में कोरोना केसों की कुल संख्या 4,32,45,517 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपना डाटा जारी करते हुए कहा कि देश में सक्रिय मामले बढ़कर 53,637 हो गए हैं.

मुंबई में BMC ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि बुधवार को शहर में कोरोना के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए, जो 23 जनवरी के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोरोना केस हैं. साथ ही 1 मौत भी दर्ज की गई.

Back to top button