Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

महेश भट्ट को लिप किस करने पर पूजा भट्ट ने लंबे समय के बाद किया ये खुलासा

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट कुछ समय पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं. इस शो पर की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनने के बाद पूजा आए दिन अपने बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से हेडलाइन्स में बनी रहती हैं. हाल ही में पूजा का एक लेटेस्ट इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया है. इस इंटरव्यू में पूजा ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ एक वायरल तस्वीर पर छिड़े सालों पुराने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. इस तस्वीर में पूजा और महेश किस करते नजर आए थे. पिता और बेटी की ऐसी तस्वीर पर कुछ लोगों तरह- तरह की बातें फैलाईं. वहीं, अब जाकर पूजा ने इस पर खुलकर बात की है.

View this post on Instagram

A post shared by Siddharth Kannan (@sid_kannan)

फिल्मी फैमिली से आने के बाद बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल करने वालीं पूजा भट्ट को अक्सर किसी न किसी बात के लिए ट्रोल किया जाता है। पूजा की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी अपने पिता महेश भट्ट को लिपकिस करना है। मामला 90 के दशक का है लेकिन आज भी एक्ट्रेस-फिल्ममेकर को इस बात के लिए ताने सुनाए जाते हैं।

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट इंडस्ट्री की जानी मानी हसीना रह चुकी हैं। उन्होंने बहुत अधिक तो नहीं, लेकिन कई बॉलीवुड फिल्में की हैं जो आज भी याद की जाती हैं। हाल ही में पूजा भट्ट को बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में देखा गया था। इस सीजन में पूजा की सूझ बूझ और उनका खेल खेलने का तरीका लोगों को काफी पसंद आया था। पूजा भट्ट शो तो नहीं जीती थीं, लेकिन वे टॉप 5 का हिस्सा जरूर रही थीं। शो के कई वीडियोज आए दिनों वायरल होते रहते थे कभी पूजा डांट लगाती नजर आती तो कभी पूजा भट्ट के मोटिवेशन शब्द लोगों का दिल जीत लेते लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी उनके कुछ पुराने किस्से आज भी याद किए जाते हैं और आए दिनों उनकी पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। यह तस्वीर है पूजा और महेश भट्ट के किस की। वहीं लंबे समय के बाद पूजा भट्ट ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, 1990 में फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा के साथ एक फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में महेश और पूजा कुर्सी पर बैठे हुए कैमरे के सामने किस करते नजर आए थे. ये फोटो दशकों से विवादों में बनी हुई है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूजा से इस तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मुझे इस फोटोशूट को लेकर कोई अफसोस नहीं है, मैं इसे बहुत ही नॉर्मल समझती हूं. मुझे लगता है कभी कभी दुर्भाग्यवश कोई पल, ना चाहते हुए भी गलत तरीके से नजर आ जाता है’.

बता दें कि इस मुद्दे पर पूजा भट्ट कहती हैं कि वह एक पल था जिसे तस्वीर में उतारा गया था, लेकिन कुछ लोग हैं आज भी ऐसे जो बाप बेटी के रिश्ते को गंदी नजर से देखते हैं। मैं तो बस उनके लिए यही कहूंगी कि ऐसे लोग जो पहले ये सब करते थे जो पढ़ते थे जो देखते थे वही सोच आगे भी दूसरों को देते हैं। पूजा भट्ट आगे कहती हैं कि यह तो हमें पता है ना कि हर चीज के दो पहलू होते हैं। एक अच्छा होता है और दूसरा बुरा होता है। इस बारे में एक बार किंग खान यानी शाहरुख खान से ने बताया कि बेटियां अधिकतर माता पिता से किस मांगती हैं जिससे उन्हें अच्छा लगता है। मैं भी हमेशा से मेरे पिता की बच्ची रही थी और मैं आज भी उनकी छोटी बच्ची ही हूं।

बॉलीवुड की नामी फिल्ममेकर पूजा भट्ट जितनी फेमस हैं, उतनी ही कंट्रोवर्शियल भी। करियर की शुरुआत में जहां उन्होंने फिल्मों से नाम कमाया, तो वक्त बढ़ने के साथ अपने पिता महेश भट्ट को एक मैगजीन के लिए लिपलॉक करने पर लोगों के ताने भी सुने। यह किस्सा काफी पुराना है, लेकिन पूजा को आज भी इस बात के लिए ट्रोल किया जाता है। अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ पर कोई रिएक्शन न देने वालीं पूजा ने इस बार इस बारे में खुलकर बात की है।

पूजा ने इस तस्वीर पर हुए विवाद पर बात करते हुए शाहरुख खान की कही हुई बात याद की. उन्होंने कहा- ‘मुझे याद है कि शाहरुख खान ने मुझे कहा था कि जब आपकी बेटियां होंगी, जब आपके बच्चे छोटे हैं तो कितनी बार ऐसा होता है कि वो आपसे कहते हैं मम्मी पापा मुझे किस करो’.

यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने इस किस को करने का कारण बताया। 90 के दशक में मैगजीन कवर पेज के लिए किए गए किस पर रिएक्ट करते हुए पूजा भट्ट ने लोगों को ही खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस किस में कुछ गलत नहीं लगता।दरअसल एक मैगजिन कवर के लिए पूजा भट्ट और महेश भट्ट ने तस्वीरें खिंचवाईं थीं। यह फोटोशूट 90 के दशक में किया गया था। जैसे ही महेश भट्ट और पूजा भट्ट की तस्वीरें सामने आईं चारों तरफ तहलका मच गया था क्योंकि यह तस्वीर थी दोनों के लिपलॉक की। बता दें कि इस तस्वीर की वजह से दोनों को जमकर ट्रोल किया गया था। इस तस्वीर को देख के बाद लोगों ने कई बातें दोनों के लिए कही थीं।

पूजा ने आगे कहा कि ‘मैं अब इस उम्र में भी अपने पिता के लिए वही छोटी सी बच्ची हूं और जिंदगी भर रहूंगी’. उन्होंने कहा- ‘फैमिली वैल्यूज की बात करने वाले लोग, बाप-बेटी के रिश्ते को गलत नजर से देखते हैं, क्या मजाक है ये? वो बस एक मासूम सा पल था जो कैमरे में कैद हो गया. जिसको जो मतलब निकालना है निकालें, मैं इस पर सफाई देने नहीं बैठूंगी’.

आउटस्पोकन नेचर के लिए फेमस पूजा भट्ट ने महेश भट्ट को किए किस के बचाव में बात की। उन्होंने कहा, ”मैं इसे सिंपल तरीके से देखती हूं। मुझे लगता है कि बदकिस्मती से एक ठहराव की अवस्था में मोमेंट कैसे भी दिखाया और समझा जा सकता है। मुझे याद है कि शाहरुख खान ने एक बार मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां होती हैं, खासकर जब वे छोटी होती हैं, तो वे अक्सर कहती हैं, ‘मॉम एंड डैड, मुझे किस करिये’ और वे इसके लिए तत्पर रहती हैं। अब इस उम्र में भी, मैं अपने पिता के लिए अभी भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं। वह बंधन जीवन भर रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि उस तस्वीर में एक पिता और बेटी के बीच का मासूम मोमेंट कैप्चर किया गया था। इसके लिए उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके पिता से उनके रिश्ते को अपनी नजरों से देखा। एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, ”अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यूज की। बहुत कमाल का जोक है।”

Back to top button