x
खेलवर्ल्ड कप 2023

केन विलियमसन ने टूटे अंगूठे के बावजूद पकड़ा वर्ल्ड कप का शानदार कैच , ICC ने शेयर किया वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में अंगूठे की चोट से जूझ रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के विरुद्ध एक बार फिर से प्लेइंग XI में वापसी की। वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुकाबले की अहमियत को जानते हुए मैदान पर उतरने का फैसला लिया। विलियमसन वर्ल्ड कप के लिए जरूरी समर्पण में कोई कटौती करने के मूड में नहीं हैं। इसका नमूना पाक टीम के विरुद्ध हो रहे मैच में भी देखने को मिला, जब पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक का एक कैच हवा में गया तो उन्होंने उसे जबरदस्त तरीके से लपका।विलियमसन ने इस कैच के ज़रिए पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गिरा, जो महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं विलियमसन के कैच का वीडियो देखा जाए, तो गेंद लपकने के लिए पहले वो उल्टा भागे और फिर लंबी डाइव लगाते हुए गेंद को अपने हाथों में ले लिया. कप्तान ने ये कैच तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी के ओवर में पकड़ा. 

उल्टा दौड़कर लगाई डाइव किया स्लाइड

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में कीवी टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का विशाल टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करने उतरी बाबर आज़म एंड कंपनी शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जुट गई। अब्दुल्लाह शफीक ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला। शफीक कवर्स के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचना चाहते थे, लेकिन गेंद का बल्ले से सम्पर्क सही तरीके से नहीं हुआ। गेंद हवा में काफी ऊपर गई। कीवी कप्तान ने मिड-ऑफ से पीछे की तरह भागते हुए और डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा।वह इस कैच को लपकने के लिए अपने स्थान से उल्टा दौड़कर डाइव और स्लाइड लगाकर इस कैच को लपक पाए. लेकिन उनका यह कैच इतना शानदार था कि इसे देखकर भारतीय फैन्स को 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव (Kapil Dev) का ऐतिहासिक कैच याद आ जाए.

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने खेली बेहतरीन पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। रचिन रविंद्र और डेवन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कॉनवे 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविंद्र ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की उम्दा पार्टनरशिप हुई। केन मात्र 5 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज (108) ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक ठोका। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोकर 401 रन बनाये।

कैच से पहले बैटिंग में धमाल

33 वर्षीय विलियमसन ने इस मैच में इस कैच को लपकने से पहले 95 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रचिन रवींद्र (108) के साथ 178 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. अपनी 79 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी जड़े. उनकी इस बैटिंग की बदौलत कीवी टीम ने 50 ओवर में 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.
जवाबी पारी में पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। 21.3 ओवरों में मेन इन ग्रीन ने 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए। इसके बाद बारिश ने दस्तक दी जिसकी वजह से खेल रुका हुआ है। मैच से पहले ही बारिश का अनुमान लगाया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को ओवर कटने के बाद कितने रनों का टारगेट मिलता है।

मिड ऑफ पर तैनात थे विलियमसन

पाकिस्तान को इस टारगेट का पीछा करने के लिए तेज शुरुआत की दरकार थी. अब्दुल्ला शफीक ने अभी पहला चौका ही जड़ा था और वह टिम साउदी पर एक बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे कि वह एक शॉट हवा में खेल गए. शफीक साउदी की इस बॉल को कवर्स के ऊपर से खेनला चाहते थे लेकिन वह बैट की मनचाही जगह पर इस शॉट को अटैम्प्ट नहीं कर पाए और यह गेंद ऊंची चली गई, जो 30 गज के दायरे के करीब बाहर की ओर एक्स्ट्रा कवर्स और मिड ऑफ के बीच में जा रही थी.

17 मीटर की उल्टी दौड़ और शानदार कैच

मिड ऑफ पर विलियमसन तैनात थे और उन्होंने यहां कैच का मौका ताड़ लिया. वह तुरंत ही गेंद की ओर उल्टा घूमकर दौड़ने लगे. अब यह गेंद उनके सिर के पीछे से उनके सामने गिरनी थी, जिसे लपकने के लिए केन बिल्कुल मूड बना चुके थे. उन्होंने इसे लपकने के लिए 17 मीटर की दौड़ लगाई और अंत में जब बॉल उनसे दूर जा रहा था तो उन्होंने डाइव लगा दी और अपनी दाएं कंधे की ओर लपकते हुए उन्होंने कुछ दूरी की स्लाइड भी की.

आई कपिल देव के ऐतिहासिक कैच की याद

नतीजा यह कैच विलियमसन ने बिल्कुल सुरक्षित अपने हाथों में लपक लिया और सिर्फ 6 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया. विलियमसन का यह कैच देखकर कपिल देव के इस कैच की याद आ गई, जो उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स का कैच पकड़ा था.

अभी चोट के बाद ही लौटे हैं केन विलियमसन

बता दें विलियमसन इस वर्ल्ड कप में करीब 7 महीने से ज्यादा इंतजार के बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे थे. उन्हें आईपीएल में एक कैच पकड़ने के प्रयास में चोट लगी थी, जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. लेकिन उनके वापसी मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ रन दौड़ते हुए गलती से एक गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर जा लगी और वह फिर चोटिल हो गए. इसके बाद से विलियमसन एक बार फिर वर्ल्ड कप के कुछ मैचों से बाहर बैठे और शनिवार को अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने आए थे, जिस पर एक बार फिर उन्होंने फील्डिंग के प्रति अपने जज्बे को कम नहीं किया है.

न्यूज़ीलैंड ने की धुंआधार बल्लेबाज़ी

पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, जो टूर्नामेंट में रचिन का तीसरा शतक रहा. इस दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 90 और हारिस रऊफ ने 85 रन खर्चे. हालांकि हारिस को एक सफलता मिली. जबकि शाहीन कोई विकेट नहीं चटका सके.

Back to top button