x
खेल

विराट कोहली के नाम एक उपलब्धि,500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे खिलाडी बने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को अब तक बल्ले से काफी खास बना लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर कोहली 87 रन बनाकर नाबाद थे. अपनी इस पारी के साथ अब वह वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. कोहली से आगे पहले 5वें स्थान पर पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस थे.

धोनी की कप्तानी में अगस्त 2008 में दांबुला में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने वाले विराट ने काफी लंबा रास्ता तय किया है.विराट ने 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं.वनडे इतिहास में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। वनडे में विराट के नाम 274 मैचों में 12898 रन हैं, जिसमें 46 शतक शामिल हैं.

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 500वां मुकाबला खेलने वाले विराट कोहली ने एक और खास उपलब्धि पहले दिन के खेल में हासिल कर ली जब उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. कोहली से 500वां मैच खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया था. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कोहली भारत की तरफ से 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Back to top button