Close
ट्रेंडिंगभारत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने सिद्धारमैया,डीके शिवकुमार बने डिप्‍टी CM

नई दिल्ली – कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया है. डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेतृत्व के फैसले के बारे में बताया. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार में सिर्फ 1 डिप्टी सीएम होगा, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होने के साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे. वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक इस पद पर रहेंगे.

डीके शिवकुमार कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री की कुर्सी तो संभालेंगे ही साथ ही वो वर्तमान की तरह आगे भी कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष के पद भी बने रहेंगे.कर्नाटक की डिप्‍टी सीएम बनाए जाने के कांग्रेस के ऐलान के बाद डीके शिवकुमार ने कहा’सब ठीक है और आगे भी अच्छा ही होगा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करना है और हमने उनकी बातों को दिल से स्वीकार किया है’.

केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत देने के लिए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सबने बहुत मेहनत की है. कांग्रेस तानाशाही में विश्वास नहीं करती. इस चुनाव को जीतने के लिए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सबने बहुत मेहनत की है. आज शाम को बंगलुरु में विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा विधानपरिषद सदस्य और सांसद इस बैठक में शामिल होंगे.’ उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के सभी नेताओं को आमंत्रित करेंगे.

Back to top button