Close
मौनी रॉय की अदाओं ने मचाई धमाल
मौनी रॉय की अदाओं ने मचाई धमाल
Trending
टेक्नोलॉजी

क्या आप जानते हैं Gmail के फ़ीचर्स के बारे में, जानिये पूरी ख़बर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

सोशियल साइट का यूज़ करने वाले सभी यूजर Gmail से ज़्यादातर वाकिफ ही होंगे। क्युकी आये दिन व्यक्तिगत हो या ऑफिस कामकाज सभी के वार्तालाप के लिए ज्यादातर Gmail का ही उपयोग करते हैं। पर क्या आप उसके कई उपयोगी फ़ीचर्स के बारे में जानते हैं ?

Gmail यूजर को अपने ईमेल में बार बार थैंक्स के जैसे ग्रीटिंग्स वर्ड्स लिखने न पड़े उस लिए यूजर को अपनी पहचान के लिये सिग्नेचर की सुविधा भी देता हैं। इस सुविधा पाने के लिए सेटिंग में जाकर सिग्नेचर ऑप्शन में जाके Creat New पे क्लिक करके अपनी सिग्नेचर बना सकते हैं।

इसके अलावा Gmail के जरिये यूजर अपने भेजे हुए मेसेज को वापस पा सकते हैं। और महत्वपूर्ण सुधारें करके फिर से मेसेज को भेज भी सकते हैं। इसके लिए यूजर सेन्ट बटन पर क्लिक करने के बाद mail के निचे दिये गयें Undo Send पे क्लिक करके email को cancel भी कर सकते हैं। इस फ़ीचर का उपयोग करने के लिये यूजर को Gmail सेटिंग में जाकर undo send में टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं।

Back to top button