x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

फरवरी में लॉन्च होगी मारुति की नई Wagon R, जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस साल Wagon R के अपग्रेड होने की संभावना है. तीसरी जनरेशन की Maruti Suzuki Wagon R ने 2019 की शुरुआत में अपनी लोकल शुरुआत की. इसे कथित तौर पर फरवरी 2022 के दौरान एक मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा. 2022 मारुति सुजुकी वैगन आर केवल हल्के बदलाव पा सकती है और इसे आगे की तरफ एक ट्वीक्ड बम्पर मिल सकता है. टॉप-स्पेक वेरिएंट में 15-इंच के अलॉय व्हील्स के होने की संभावना है. ये पहिए भारत में पिछले साल के अंत में लॉन्च किए गए सेकंड-जेनरेशन सेलेरियो की तरह हो सकते हैं.

करेंट जनरेशन की वैगन आर 2019 की शुरुआत में लॉन्च हुई थी और तब से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है. फेसलिफ्ट के हिस्से के रूप में इसके बाहरी हिस्से में हल्के कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है. बंपर पर बदलाव देखे जा सकते हैं और वैगन आर में एक नया बाहरी पेंट विकल्प भी मिल सकता है.

वैगन आर को एक नई कलर स्कीम भी मिल सकती है और कार्ड पर कुछ चेंज हो सकते हैं. एएमटी ट्रिम्स में हिल होल्ड असिस्ट फंक्शन की उपलब्धता एक और बेहतरीन बदलाव हो सकता है, जबकि इंजन अधिक फ्यूल बचाने के लिए इनएक्टिव स्टार्ट / स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है. टूल लिस्ट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इक्विपमेंट कंसोल जैसे फीचर्स जारी रहेंगे. परफॉर्मेंस के लिए वही 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा रह सकता है.

पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन बने रहेंगे और एंट्री-लेवल एलएक्सआई ट्रिम भी सीएनजी वेरिएंट ऑफर करता है. हमें किसी बड़ी कीमत वृद्धि की उम्मीद नहीं है, हालांकि बेस वेरिएंट के लिए इसकी कीमत लगभग 5.3 लाख रुपए और टॉप-एंड मॉडल के लिए कीमत 6.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.

Back to top button