x
टेक्नोलॉजी

गर्मी से हैं परेशान? तो घर ले आएं ये छोटा सा Cooler, केवल एक लीटर पानी में घर को करेगा ठंडा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत में तपती गर्मी शुरू हो चुकी है. कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो चुका है. गर्मी इतनी तेज पड़ रही है कि लोगों ने घरों में AC-कूलर निकाल लिए हैं. कई लोग अभी भी कूलर खरीदने की प्लानिंग में हैं. गर्मी बढ़ते ही AC-कूलर के दाम बढ़ जाते हैं. ऐसे में हम इंतजार करते हैं कि कब ऑनलाइन सेल शुरू होगी और महंगे कूलर सस्ते होंगे.

Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो चुकी है और वो 8 मई तक चलेगी. इस सेल में एक छोटू कूलर काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. यह कूलर एक लीटर पानी में आपको शिमला जैसी ठंडी हवा देगा. इस पोर्टेबल कूलर की खास बात यह है कि यह काफी लाइट और स्टाइलिश डिजाइन में आता है. इसको किचन, ऑफिस डेस्क या फिर बेडरूम में सोते वक्त टेबल पर रखा जा सकता है. कम बिजली में यह दमदार हवा देता है. यह छोटे बक्से की तरह दिखता है, लेकिन हवा देने के मामले में यह बड़े-बड़े कूलरों को मात देता है.

कीमत –
Dresszon 3.99 L Room/Personal Air Cooler की लॉन्चिंग प्राइज 2,300 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसको 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें करीब 4 लीटर का स्टोरेज है. इस कूलर ही हाइट 16 सेंटिमीटर है और बजन भी काफी हल्का है.

Back to top button