Close
मनोरंजन

कैप्टन कूल महेंद्र सिहं धोनी फिल्म करेंगे धमाकेदार एक्शन

मुंबई – एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने क्रिकेटर के एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी बात की है. चेन्नई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ अच्छा होगा तो वो जरूर करेंगे. वो कैमरा-शाई नहीं है. वो 2006 से विज्ञापन में एक्टिंग कर रहे हैं. उन्हें कैमरा फेस करने से डर नहीं लगता है. तो अगर कुछ अच्छा होगा तो वो जरुर करेंगे.’

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अब फिल्मी दुनिया में भी अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मिलकर प्रोडेक्शन हाउस खोला है. कपल ने नया प्रोडेक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट ओपन किया है. तमिल फिल्म Let’s Get Married इस प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म है. ये फिल्म तेलुगू में भी रिलीज होगी. इसमें Nadiya, योगी बाबू और Mirchi Vijay जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को Ramesh Thamilmani डायरेक्ट कर रहे हैं.

साक्षी ने ये भी बताया, ‘धोनी पर एक्शन फिल्में सूट करेंगी. वो हमेशा एक्शन में होते हैं. अगर हम किसी फिल्म में धोनी को हीरो के तौर पर प्लान कर रहे हैं तो वो एक्शन पैक्ड एंटरटेनर होगी. अगर अच्छी स्टोरी के साथ कोई कैरेक्टर हो और अच्छा मैसेज हो तो धोनी फिल्मों में एक्टिंग को कंसीडर करेंगे.’

Back to top button