Close
खेलट्रेंडिंग

IPL Auction : CSK ने सुरेश रैना पर क्यों नहीं लगाई बोली, कारण आया सामने

नई दिल्ली – CSK के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद इस बात का खुलासा किया है कि सीएसके मैनेजमेंट ने दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के ऊपर बोली क्यों नहीं लगाई। सीएसके के सीईओ का कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना मौजूदा टीम की संरचना में फिट नहीं बैठ रहे थे।

सीएसके के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में काशी विश्वनाथ ने कहा, “रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि रैना का नहीं होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना उस टीम के रूप और प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी, इसलिए इसका एक कारण है। हमें लगा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते।”

चेन्नई सुपर किंग्स को रैना और सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस की कमी खलेगी, जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा था। उन्होंने कहा, “हम उन्हें मिस करेंगे, हम फाफ को मिस करेंगे जो पिछले एक दशक से हमारे साथ थे, लेकिन यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है।”

सुरेश रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन वे आईपीएल ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रहे। ऐसा पहला मौका था, जब मिस्टर आईपीएल को आकर्षक लीग के इतिहास में कोई खरीदार नहीं मिला। सीएसके के लिए 12 सीजन खेलने वाले सुरेश रैना के लिए टीम ने बोली भी नहीं लगाई।

Back to top button