Close
खेल

मोहम्मद शमी नेटवर्थ : फॉर्महाउस समेत करोड़ों की प्रॉपटी के मालिक हैं मोहम्मद शमी,कभी खेत में भूखे पेट किया था गुजारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः टीम इंडिया के World Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने तक के सफर में अगर कोई खिलाड़ी बहुत ही तेजी से बड़ा हीरो बनकर उभरा है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी हैं. पिछले चंद ही दिनों में शमी लोकप्रियता के ग्राफ को चीरते हुए मानो सबसे ऊपर सवार हो गए हैं. और वीरवार को श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ जीत के बाद उनका कद और ऊंचा हो गया है. उन्हें जड़े पंजे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो पिछले तीन मैचों में लगातार “विकेटों का चौका” जड़ते हुए कुल मिलाकर 14 विकेट चटका लिए हैं. शमी के चाहने वालों की तादाद एकदम से बढ़ गई है. उन्हें गूगल में ज्यादा सर्च किया जा रहा है, तो फैंस उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं. चलिए हम बताते हैं कि शमी कुल कितनी नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारियां) कितनी है.

मोहम्मद शमी की मंथली इनकम 55 लाख रुपए

मीडिया रिपोर्ट के समग्र आंकलन की मानें, तो मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ (कुल संपत्ति-कुल देनदारियां) करीब 47 करोड़ रुपये हैं और उनकी सालाना कमाई सात करोड़ रुपये से ऊपरकी है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मंथली इनकम 55 लाख रुपए से अधिक है. इसके अलावा वह सलाना 8 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं.मोहम्मद शमी की नेट वर्थ तकरीबन 55 करोड़ रुपए है. इस तेज गेंदबाज की नेट वर्थ 2022 में तकरीबन 45 करोड़ थी, लेकिन अब 10 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. मोहम्मद शमी के पास शानदार फॉर्महाउस है. मोहम्मद शमी लगातार सोशल मीडिया पर अपने फॉर्महाउस की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

कुल नेटवर्थ और सालाना कमाई

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रेक्ट 6.25 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा वह बीसीसीआई की ए-ग्रेड में शामिल हैं, इससे मोहम्मद शमी को 5 करोड़ रुपए मिलते हैं.मोहम्मद शमी को 1 टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि 1 वनडे मैचों से 6 लाख रुपए कमाते हैं. इसके अलावा 1 टी20 मैच से मोहम्मद शमी 3 लाख रुपए की कमाई करते हैं.

IPL और BCCI से कमाई

शमी की वर्तमान में आईपीएल से सालाना कामई 6.25 करोड़ रुपये है, तो BCC के सालाना अनुबंध के तहत बतौर ग्रेड ए खिलाड़ी के रूप में शमी को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं.

कारों की कीमत है इतनी, ब्रांड फीस भी जानें

मोहम्मद शमी के पास कई कार हैं. और उनकी अधिकतम कारों की कीमत 1.5 से 2.0 करोड़ के बीच है. प्रति विज्ञापन शमी 1 करोड़ रुपये वसूलते हैं. शमी के कार कलेक्शन में ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर F टाइप और टोयटा फॉर्चूनर शामिल हैं.

फॉर्म हाउस के हैं दूर-दूर तक चर्चे

शमी ने अपने शहर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बहुत ही दूर-दूर तक चर्चा है. उनका यह फॉर्म हाउस करीब 150 बीघा में फैला हुआ है. इस प्रॉपर्टी के दाम करीब 12-15 करोड़ रुपये हैं. इस फॉर्म हाउस में कई पिच हैं, जिसे उन्होंने खास तौर पर बॉलिंग प्रैक्टिस के लिए बनवाया है. लॉकडाउन के दौरान सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार यहां प्रैक्टिस करने पहुंचे थे. शमी का मकान अलीनगर इलाके में है. शमी ने साल 2015 में पतनी हसीन के नाम पर फॉर्म हाउस का नाम रखा था.

कैसा रहा है शमी का सफर

मोहम्मद शमी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। उत्तर प्रदेश से जब वह कोलकाता गए थे तो उनके पास सिर्फ 2500 सौ रूपए थे। पैसे खत्म हुए थे खाने के लाले पर पड़ गए। ऐसे में क्लब क्रिकेट में शमी ने सिर्फ रहने और खाना मिलने की शर्त पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। गांव से निकला शमी कड़ी मेहनत और लगन से क्लब क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सनसनी मचा दी और उन्हें 25 हजार का इनाम मिला।क्लब क्रिकेट से उनकी एंट्री बंगाल के रणजी टीम में हुई और 2013 में उन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल गया। इसके बाद तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। क्रिकेट में उन्होंने अपना खूब नाम कमाया। नाम के साथ उनको दौलत और शोहरत भी मिली।

Back to top button