x
खेलवर्ल्ड कप 2023

IND vs PAK: गौतम गंभीर ने बाबर को कही ये बात, बाबर आजम के लिए बनी मुसीबत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – वर्ल्ड कप (ODI World Cup) को जीतना चाहने वाली टीम के कप्तान की होती है. दरअसल, बाबर भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी को लेकर एक बार फिर आलोचना का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने बाबर आजम (Gautam Gambhir on Babar Azam)को खास सलाह दी है जो इस वर्ल्ड कप में उनके काम आ सकती है. स्पोर्ट्सक्रीड़ा से बात करते हुए गंभीर ने अपनी राय रखी है. गंभीर का मानना है कि बाबर को अपने खेल में अपनी मनोदशा को बदलने की जरूरत है.

गौतम गंभीर ने बाबर आज़म कहा ये

पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म के बारे में गौतम ने काफी तारीफ की थी. उन्होंने बाबर की बल्लेबाजी तकनीक की काफी सराहना भी की थी, लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने बाबर आज़म को अपने स्टाइल में बदलाव लाने की सलाह दी है.गौतम गंभीर ने “मुझे लगता है कि बाबर को अपने व्यक्तित्व, अपने खेल और, महत्वपूर्ण रूप से, अपनी मानसिकता को बदलना होगा. पाकिस्तान में आक्रामक बल्लेबाजों का इतिहास रहा है फिर चाहे वो शाहिद अफरीदी हो, इमरान नजीर हो, सईद अनवर हो, या आमिर सोहेल हो. मौजूदा टीम के भी टॉप-3 बल्लेबाज भी सभी एक ही मोड में बल्लेबाजी करते हैं. अगर किसी को जिम्मेदारी उठानी है, तो वह कप्तान होने चाहिए, जो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं.”

बाबर आजम के पिता ने किया ऐसा

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अलावा उनके परिवारवालों को भी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. वहीं बाबर आजम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. यानी अब कोई कमेंट नहीं कर सकता. वे भी ट्रोलर्स से परेशान थे. मालूम हो कि भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा चुके हैं. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हाे सका. टीम को लगातार 8वीं हार मिली.

ऑस्ट्रेलिया से है भिड़ंत

पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और 2 मैच जीते हैं. बाबर आजम की अगुआई में टीम ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की. टीम अपने चौथे मुकाबले में 20 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. कंगारू टीम अपने दोनों शुरुआती मैच गवां चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से हराया. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बेंगलुरु में होना है. इस मैच के लिए प्लेइंग-XI में पाकिस्तान बड़ा बदलाव किया जा सकता है.

Back to top button