x
बिजनेस

MCX पर आज 9 नहीं 11 बजे खुल सकता है मार्केट,वजह तकनिकी खराबी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज MCX (Multi Commodity Exchange) पर सुबह 10 बजे तक भी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई है. पहले खबर आई थी कि एमसीएक्स पर कमोडिटी बाजार 9 बजे की जगह 10 बजे खुलेगा. लेकिन 10 बजे तक भी दिक्कतें दूर नहीं हो पाईं. जानकारी मिली है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते MCX मार्केट खुलने में देरी हो रही है. हालांकि, ये अभी भी पूरी तरह साफ नहीं है कि 11 बजे भी मार्केट खुलेगा या नहीं.

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. जेरोधा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) को मंगलवार सुबह कुछ तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है, लिहाजा एक्सचेंज पर कमोडिटी ट्रेडिंग सुबह 10 बजे शुरू हो पाएगी. आज सुबह जैसे ही कमोडिटी बाजार खुलने का समय हुआ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर टेक्निकल ग्लिच की वजह से सौदों को करने में ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके तुरंत बाद ये साफ हो गया कि एमसीएक्स पर 9 बजे के रूटीन समय पर तो ट्रेड शुरू नहीं हो पाएगा.

NSE – BSE पर लिस्टेड MCX ने कारोबारी साल 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर कंपनी का मुनाफे से घाटे में आ गई है. पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में MCX को ₹39 करोड़ का मुनाफा हुआ था. लेकिन, चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में कंपनी को ₹5.3 करोड़ का घाटा हुआ है.सालाना आधार पर कंपनी की आय ₹143.6 करोड़ से 33% बढ़कर ₹191.5 करोड़ रही. इस दौरान कंपनी का EBITDA घाटा ₹19.8 करोड़ पर रहा. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को EBITDA मुनाफा ₹32.6 करोड़ पर था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) भारत का अल्ट्रा मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज है और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है. यह फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड. (एफटीआईएल) के जरिए स्थापित डिम्युच्युलाइज्ड एक्सचेंज है. एमसीएक्स पूरे भारत में कमोडिटी वायदा व्यापार के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्लियरिंग एवं निपटान ऑपरेशंस की सुविधा प्रदान करने वाली भारत सरकार से स्थायी रूप से मान्यता प्राप्त एक्सचेंज है.एमसीएक्स अपने प्लेटफॉर्म पर कई अलग-अलग सेगमेंट्स में सर्राफा (बुलियन), कई मेटल्स (आयरन सहित) कई एग्रीकल्चर कमोडिटी में 40 से ज्याजा कमोडिटीज ऑफर करता है. ट्रेडिंग किए गए फ्यूचर कांट्रेक्ट्स की संख्या के मामले में एक्सचेंज दुनिया में चांदी का सबसे बड़ा, सोना, तांबा और नैचुरल गैस में दूसरा सबसे बड़ा और क्रूड ऑयल कॉन्ट्रेक्ट में तीसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज होने का रुतबा रखता है.

Back to top button