x
बिजनेसभारत

बड़ी खबर : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक बैन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस के चलते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत में शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। देशभर में 23 मार्च 2020 से लॉकडाउन लागू होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। लेकिन मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत उड़ रही हैं।

विदेश में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया गया और कई देशों के साथ एयर बबल करार भी किया गया। वर्तमान में भारत में 24 देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौता किया हुआ है। मालूम हो कि भारतीय विमानन उद्योग अभी भी पिछले साल में लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबर रहा है। अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर ने देश को बड़ा झटका दिया, जिसके कारण पूरे देश में हवाई यातायात में गिरावट आई, खासकर तब जब दूसरे देशों द्वारा भारत की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया।

DGCA द्वारा जारी ने सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानो पर प्रतिबंध बढ़ाने के फैसले का प्रभाव कार्गो विमानों पर नहीं पड़ेगा। वहीं इस प्रतिबंध में उन उड़ानों को भी छूट दी गई है जिन्हें खासतौर पर DGCA ने मंजूरी दी हो। बता दें कि भारत का अमेरिका, दुबई, फ्रांस, केन्या समेत 27 देशों के साथ एयर बबल समझौता हुआ है। दो देशों के बीच इस एग्रीमेंट के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान अपने क्षेत्रों के बीच उड़ान भर सकते हैं।

Back to top button