Close
कोरोनाभारत

कोरोना से पीड़ित फारुक अब्दुल्ला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

श्रीनगर – नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला हालही में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। फारूख अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। फारूख अब्दुल्ला इसी महीने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्हें तीस मार्च को कोरोना हुआ था, इसके बाद से वे होम आईसोलेशन में थे। फारुख अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरे पिता की बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह के आधार पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारा परिवार आप सभी के सपोर्ट समर्थन प्रार्थना के लिए आभारी है।

Back to top button