Close
ट्रेंडिंगभारत

दुनिया का सबसे बड़ी ऑफिस का ख़िताब भारत के नाम,बिल्डिंग ने पेंटागन को छोड़ा पीछे

गुजरात – भारत में अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होगी. ये सूरत में होने वाली है. इस इमारत में 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फर्श की जगह शामिल है। अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग पेंटागन थी. 80 साल तक ये खिताब पेंटागन ऑफिस के पास में था, लेकिन अब ये भारत के नाम पर होगा। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह उपाधि अब गुजरात के सूरत में एक इमारत ने ले ली है, जिसमें हीरा व्यापार केंद्र (Diamond Trading Centre) होगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। ये हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और साथ-साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।” बता दें कि पीएम मोदी सबसे बड़ा हीरा कार्यालय भवन का उद्घाटन नवंबर में करेंगे।

सूरत को डायमंड हब के रूप में जाना जाता है। जहां दुनिया के 90 प्रतिशत हीरे तराशे जाते हैं। यहां बनी इमारत सूरत डायमंड बोर्स में 65 हजार से ज्यादा डायमंड पेशेवर एक साथ काम कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 35 एकड में फैली इस इमारत में 15 फ्लोर, 4500 ऑफिस और 131 लिफ्ट है इसमें 9 संरचनाएं होगी जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी है।

इस बिल्डिंग को एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद इंडियन आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने डिजाइन किया है. इसे लेकर सीईओ महेश गढ़वी ने कहा,लेकर सीईओ महेश गढ़वी ने कहा, “पेंटागन को पछाड़ने का हमने सोचा भी नहीं था. ये हमारे प्लान में भी नहीं था. बल्कि, ये प्रोजेक्ट कितना बड़ा होगा इसपर तय होता था.” उन्होंने बताया कि सभी ऑफिस बनने से पहले ही डायमंड कंपनियों ने खरीद लिए हैं.

Back to top button