Close
मनोरंजन

KRK ने किया दावा फातिमा सना शेख से शादी करने वाले हैं आमिर खान?

मुंबई – एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के साथ आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सितारे पिकलबॉल गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ये देखने के बाद यूजर्स आमिर और फातिमा को कपल बता रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर केआरके (KRK) उर्फ कमाल आर खान ने तो आमिर खान और फातिमा की शादी की अनाउंसमेंट कर दी है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1661588622662045697

केआरके ने गुरुवार की सुबह ट्वीट किया, “ब्रेकिंग न्यूज, आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ जल्द शादी करने वाले हैं. आमिर सना को दंगल फिल्म के वक्त से डेट कर रहे हैं.” केआरके के इस दावे से सभी हैरान हैं. पोस्ट पर दीपक कुमार नाम के यूज़र ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा.” एक ने केआरके का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “इतनी बड़ी खबर देने के लिए केआरके को मुबारकबाद.”

कुछ समय पहले आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हुए हैं. दोनों का एक बेटा भी है, जिनका नाम आजाद खान हैं. हालांकि, अलग होने के बाद भी आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे के साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं. इससे पहले आमिर ने रीना दत्ता के साथ शादी रचाई थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. रीना से आमिर को दो बच्चे हुए, जिनके नाम जुनैद खान और इरा खान हैं.

Back to top button