Close
खेलट्रेंडिंग

IND vs SA : सेंचुरियन में भारत जीत से 3 विकेट दूर

मुंबई – भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का आज पांचवां और आखिरी दिन है और दोनों टीमें जीत के लिए जोर लगा रही हैं. साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य हासिल करना है, जबकि भारत को अभी भी 5 विकेटों की जरूरत है. पहले सेशन में तेजी से रन बना रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर भारत के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार उनका विकेट हासिल कर राहत दिलाई. अब टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका ने 140 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

आखिरी दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और ये भारत के नाम रहा है. टीम इंडिया ने 3 अहम विकेट हासिल करते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाया है. हालांकि, साउथ अफ्रीका ने भी इस सेशन में तेजी से रन बटोरे और शुरुआत में भारत की परेशानी थोड़ी बढ़ाई थी. लंच के बाद टेंबा बावुमा और मार्को यानसन पारी को आगे बढ़ाएंगे.

IND: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

SA: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन

Back to top button