Close
खेलट्रेंडिंग

धोनी ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को दिया शानदार तोहफा,खिलाड़ी ने जाहिर की खुशी

नई दिल्ली – टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस पूरी दुनिया में फैले हैं, फिर चाहे वो पाकिस्तान क्यों ना हो। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि तमाम पाकिस्तानी क्रिकेटर भी धोनी के दीवाने हैं। इस समय एमएस धोनी जिस चीज को लेकर चर्चा में आए हैं, वो है एक खास तोहफा जो उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राउफ (Haris Rauf) को भेजा है। राउफ ने ट्वीट करके खुशी भी जाहिर की है।

हारिस राउफ को कभी धोनी के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन कुछ महीने पहले वो टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच में खेलते जरूर नजर आए थे। राउफ ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और हार्दिक पांड्या का विकेट भी झटका था।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए जानकारी दी है किधोनी ने उनको नंबर.7 जर्सी गिफ्ट की है। राउफ की खुशी उनके शब्दों में झलक रही है। उन्होंने लिखा, “लेजेंड और कैप्टन कूल एमएस धोनी ने मुझे ये खूबसूरत गिफ्ट दिया है। नंबर ‘7’ अब भी अपने व्यवहार से दिल जीत रहा है।” उन्होंने इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मैनेजर को भी शुक्रिया कहा।

Back to top button