Close
राजनीति

‘कांग्रेस के 10 विधायकों पर भाजपा की नजर’, दिग्गज नेता ने राहुल-प्रियंका को दी चेतावनी

अहमदाबाद : हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी कांग्रेस अपने नाम को हल्के में नहीं ले रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जहां पांच प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे से संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं, वहीं गुजरात से पार्टी के लिए बुरी खबर है.

दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने एक ट्वीट कर कांग्रेस नेतृत्व को चेतावनी दी है कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में कांग्रेस के 10 विधायकों को बाहर करने की कोशिश कर रही है.

संयम लोढ़ा के ट्वीट से सियासी हलचल
गौरतलब है कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में संयम लोढ़ा के इस ट्वीट ने कांग्रेस नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

अपने ट्वीट में संयम लोढ़ा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस पार्टी और गुजरात कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव 2022, बीजेपी कांग्रेस के दस विधायकों की निंदा कर रही है. स्वस्थ रहें सतर्क रहें।

‘गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने 20 दिन पहले कहा था’
राजस्थान के सिरोही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष रघु शर्मा के अलावा कांग्रेस नेतृत्व को सूचित कर दिया है.

लोढ़ा ने कहा, “मैंने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी है। मुझे अपने सूत्रों से पुष्टि मिली है कि भाजपा गुजरात में कांग्रेस के 10 विधायकों को बाहर करने की कोशिश कर रही है। इस बारे में 20 दिन पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष रघु शर्मा को जानकारी दी गई थी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला और अब उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दे दी है.”

‘हम बीजेपी विरोधी हैं, चेतावनी देना हमारी जिम्मेदारी’
संयम लोढ़ा ने आगे कहा, ”ऐसा कहने के बाद भी अगर आप नहीं जागे तो मैंने जो कहा वह जरूर होगा. हम भाजपा विरोधी हैं और इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हमारे सामने ऐसी कोई बात आती है तो आपको चेतावनी देना हमारी जिम्मेदारी है।”

उल्लेखनीय है कि इसी तरह का राजनीतिक आंदोलन 2020 में गुजरात में भी देखा गया था, जब बाद में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के 8 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान इस्तीफा दे दिया था।

Back to top button