x
भारतराजनीति

पंजाब के पटियाला में दो समुदायों के बीच हिंसा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पंजाब – पंजाब के पटियाला में जुलूस निकालने पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ. मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के मार्च को लेकर तनाव हुआ था. जुलूस में खलिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस घटना में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं.

शिवसैनिक खलिस्तान समर्थकों के बीच झड़प
जानकारी के मुताबिक, शिवसैनिक खलिस्तान के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे. तभी खलिस्तान समर्थकों ने इस मार्च का विरोध किया. देखते-देखते दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प होने लगी. कुछ खलिस्तानी समर्थक लंगर भवन पर चढ़कर पत्थरबाजी करने लगे.

हालात कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
हालात बिगड़ते देख वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने हालात कंट्रोल करने के लिए कई हवाई फायर भी किए. बताया जा रहा है कि एक संगठन ने जहां पुलिस पर पथराव किया तो दूसरे ने संगठन ने पुलिस पर तलवार से हमला किया.

बिना अनुमति के जुलूस निकालना चाह रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, दोनों संगठन फव्वारा चौक की तरफ जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस का कहना है दोनों के पास वहां जाने की अनुमति नहीं थी. इस बवाल में एक एसएचओ के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के तीन-चार जवान घायल हुए हैं.

Back to top button