Close
लाइफस्टाइल

बाबा नीम करोली की ये बातो से आपका जीवन रहेगा सुखमय

नई दिल्ली – नीम करोली का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर गांव में हुआ था. कहा जाता है कि इनको 17 वर्ष की आयु में ही ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी. आपको बता दें कि नीम करोली बाबा का समाधि नैनीताल के पास पंतनगर में है. यहां जो कोई भी मुराद लेकर आता है उसकी पूरी हो जाती है.आज इस लेख में हम आपको बाबा द्वारा कही गयी कुछ 4 बातों के बारे में बताएंग।

दान पुण्य के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. इससे दान का जो महत्व होता है कम हो जाता है. दान का बखान करने से जीवन में नकारात्मकता आती है. तो अब से आप इन बातों को ध्यान में रखकर जीवन को खुशहाल तरीके से जी सकते हैं.

अपनी कमजोरी कभी किसी से साझा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से विरोधी आपका फायदा उठा सकते हैं. नुकसान पहुंचाने के लिए कई तरह के पैतरे अपना सकते हैं.

आपको अपनी कमाई के बारे में कभी किसी से खुलासा नहीं करना चाहिए, इससे लोग आपके स्तर को आंकने लगते हैं. इससे कमाई प्रभावित हो सकती है. तो इस बात का खास ख्याल रखें.

अपना अतीत किसी से साझा ना करें, खासकर कुछ बुरा हुआ है तो बिल्कुल भी नहीं. क्योंकि इसका फायदा उठाकर कोई नुकसान पहुंचा सकता है और नीचा भी दिखा सकता है. तो इस बात का खास ख्याल रखें.

Back to top button