Close
मनोरंजन

नागा चैतन्य की फिल्म ‘थैंक यू’ का ट्रेलर आउट,ट्रेलर ने मचाया तहलका

मुंबई – नागा चैतन्य की फिल्म ‘थैंक यू’ (Thank You) का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे देखने के लिए फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का साउथ की फिल्मों में बड़ा नाम हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। एक बार फिर वो पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

थैंक यू का निर्देशन विक्रम के कुमार ने किया है और इस फिल्म में राशि खन्ना (Rashi Khanna), अविका गोर (Avika Gor) और मालविका नायर (Malvika Nair) अहम भूमिका में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि, अविका गोर और सुशांत रेड्डी भी इस फिल्म में नजर आ सकती हैं। फिल्म की बात करें तो फिल्म की कहानी बीवीएस रवि ने लिखी है।

ट्रेलर की शुरूआत नागा चैतन्य (Thank You Trailer) से होती है और वो कुछ सोचते हुए नजर आते हैं और कुछ वक्त बाद उनकी मुलाकात एक लड़की से होती है और वो प्यार में दीवाने हो जाते हैं जिसके बाद उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वो सभी मुश्किलों से लड़कर अपनी मंजिल हासिल कर लेते हैं।

थैंक यू फिल्म अब 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब नागा की फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ रहा हो। नागा की फिल्म आने से पहले ही चर्चा में आ जाती हैं। नागा की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती है और हर फिल्म में उनका किरदार लोगों को पसंद आता है।

Back to top button