Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म जवान स्टारर नयनतारा का फर्स्ट लुक हुआ लीक

मुंबई – फिल्म ‘जवान’ का जब से ऐलान हुआ है तभी से फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। तमिल निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर साउथ ही नहीं, बॉलीवुड में भी खासा बज है। फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

हाल ही में इस मूवी को लेकर एक अपडेट सामने आया था। सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर निर्देशक एटली कुमार की इस फिल्म के टीजर को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। फैंस को जवान के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था जो कि उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। खबर आ रही हैं कि ‘जवान’ का ट्रेलर Tom Cruise की Mission Impossible- Dead Reckoning-Part 1 के साथ रिलीज़ किया जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस नयनतारा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की इस वायरल तस्वीर को एक फैन पेज ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसे देखने के बाद लोग ये दावा कर रहे है कि जवान से नयनतारा का लुक आउट हो गया है। सामने आई इस फोटो नयनतारा में पिंक कलर का ब्लेजर और रेड शर्ट पहनी है। इस तस्वीर एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस विषय पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये तस्वीर सच में जवान से लीक हुई है या नहीं ये तो जवान का ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा।

फिल्म जवान में शाहरुख और नयनतारा के अलावा रिद्धी डोगरा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म जवान को मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषा में भी जारी करेंगे। फिल्म जवान एक हाई एक्शन ड्रामा फिल्म है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एलान 22 जून को रेड चिलिज एंटरटेनमेंट ने किया था और ये फिल्म 2023 में 7 सितंबर को रिलीज होगी।

Back to top button