x
ट्रेंडिंगबिजनेस

Bank Holidays in January 2024: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक -जाने कब


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नया साल शुरू होने वाला है। इस साल भी कई मौके पर बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रही. अगर आप भी जनवरी महीने में अपने फाइनेंशियल काम के बैंक जाने वाले हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को जरूर चेक करना चाहिए. जनवरी 2024 में कई त्योहार और नेशनल हॉलिडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे 2024 की लिस्ट जारी कर दी है.

भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है

ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. यह छुट्टियां कमर्शियल, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों पर लागू होती है. जनवरी, 2024 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. इसलिए, जो लोग इन दिनों में बैंक जाना चाहते हैं, उन्हें बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए.इसके अलावा, ग्राहकों को यह भी जान लेना चाहिए कि जिन दिनों में बैंक बंद रहेंगे. उन दिनों में मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी.अगर लगातार कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहता है तो लोगों के जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में आप जनवरी में बैंक में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं.

आरीबीआई की वेबसाइट पर जाकर करे चेक

आरबीआई हर महीने के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है. केंद्रीय बैंक ने जनवरी 2024 के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. आप आरीबीआई की वेबसाइट पर जाकर बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं.देश मेंहर रविवार और दूसरे -चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. वहीं शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि जनवरी 2024 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

16 दिन नहीं होगा काम

जनवरी महीने में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 4 रविवार पड़ेंगे, जिससे कुल 6 दिन बैंक बंद रहेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भी बैंक बंद रहेंगे.बैंकों में छुट्टी रिजर्व बैंक लोकल त्योहारों और जयंती के हिसाब से जारी करता है. इसके अलावा राष्ट्रीय त्योहारों के कारण भी बैंक कई दिन बंद रहते हैं. जनवरी, 2024 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं.

2 जनवरी- न्यू ईयर सेलिब्रेशन

11 जनवरी- मिशनरी डे

15 जनवरी- उत्तरायण पुण्यकला/मकर संक्रांति/माघ संक्रांति/पोंगल/माघ बीहू

16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस

17 जनवरी- उजावर तिरुनल/श्री गुरु गोबिंद सिंह जन्मदिवस

22 जनवरी- Imoinu Irapta

23 जनवरी- Gaan-Ngai

25 जनवरी- थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस

कब पड़ेंगी वीकेंड की छुट्टियां?
7 जनवरी- रविवार

13 जनवरी- दूसरा शनिवार

14 जनवरी- रविवार

21 जनवरी- रविवार

27 जनवरी- चौथा शनिवार

28 जनवरी- रविवार

Back to top button