Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हॉलीवुड फ़िल्म ” Fast and Furious 9 ” का ट्रेलर हुआ रिलीज़

नई दिल्ही – परसो बुधवार को हॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट फ़िल्म ” Fast and Furious ” का 9 वा पार्ट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ हैं। ट्रेलर 3 मिनिट और 53 सेकंड का हैं। दर्शको काफी समय से आतुरता से इस फ़िल्म के नये पार्ट की रह देख रहे थें। दर्शकों को ये ट्रेलर काफी पसंद आया हैं और थोड़े ही घंटो में काफी लाइक्स मिल चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by fast and furious 9 (@fast_and_furious_9_fans)

Fast and Furious 9 फ़िल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी। इससे पहले फ़िल्म मई 2020 में रिलीज़ होने वाली थी । पर 2020 में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गयी थी। जस्टिन लीन ने तीसरी, चौथी, पांचवी और छट्ठी पार्ट का निर्देशन भी किया था। पारिवारिक विवाद अंतरिक्ष में भी दिखे देता हैं।

इस फ़िल्म में लीड रोल में विन डीजल के अलावा जॉन सीना, चार्लीज़ थेरॉन, मिशेल रेड्रिगेज भी शामिल हैं। ये फ़िल्म पारिवारिक विवादों की कारवाई से भरी हैं।

Back to top button