Close
ट्रेंडिंगभारत

कुछ नया – 10 हजार को 10K ही क्यों लिखते हैं, 10T क्यों नहीं? क्या है K का मतलब…

नई दिल्ली – आपने देखा होगा कि आजकल 10 हजार, 20 हजार लिखने के लिए लोग सीधे 10K या 20K लिखने लगे हैं. हो सकता है कि शायद आप भी ऐसे ही करते हों. इसमें K का मतलब है हजार. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि हजार के लिए T का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता जबकि K का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता… जानते हैं हजार के लिए K का चलन कैसे है?

वैसे इसका मतलब पूरे पूरे 1000 काउंट से नहीं है, जबकि यह इसका मतलब हजारों से होता हैं और बाइबल में भी इसका जिक्र है. फ्रेंच ने इस वर्ल्ड का अपना लिया, जो बाद में बना किलो (Kilo). इसके बाद किलो का इस्तेमाल हजार से जोड़कर किया जाने लगा. जहां भी किसी को हजार से गुणा करना होता था, वहां किलो का इस्तेमाल किया जाने लगा. जैसे 1000 ग्राम बना किलोग्राम, 1000 मीटर बना किलोमीटर, 1000 लीटर बना किलोलीटर आदि , यानी 1000 के लिए किलो का इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से किलो ही हजार का प्रतीक बना. ऐसे में Kilo के लिए ही K का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए Thousand की वजह से नहीं बल्कि Kilo की वजह से K का इस्तेमाल किया गया था.

वैसे Thousand के लिए तो T का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है और K का इस्तेमाल किया जाता है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पहले इस K की कहानी शुरू होती है कि ग्रीक वर्ड ‘Chilioi’ से, जिसका मतलब है हजार. पहले ग्रीक में हजार के लिए इसका ही इस्तेमाल किया जाता है. इसी वजह से जब भी 10 हजार लिखते हैं तो 10k लिख दिया जाता है और 50 हजार के लिए 50k. बता दें कि इस किलो की वजह से T की जगह k का इस्तेमाल किया जाता है.

Back to top button