Close
भारत

Cyclone Yaas बनता जा रहा भयावक! रिहायशी इलाकों में घुस रहा समंदर का पानी

कोलकाता – चक्रवात ‘यास’ मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। दोनों ही राज्यों के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है। कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। आईएमडी के मुताबिक,जब ये चक्रवात तट से टकराएगा तो इसकी स्पीड 170-180 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, समुद्र का पानी पूर्वी मिदनापुर में न्यू दीघा सी बीच के साथ रिहायशी इलाकों में घुस रहा है। अति भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है। आईएमडी का कहना है कि लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हो गई है। ओडिशा के भद्रक जिले में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं धमरा के तटीय क्षेत्र का तबाही की दस्तक से पहले का ये नजारा दिखाई दे रहा है।

Back to top button