Close
मनोरंजन

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला कोर्ट से ऑर्डर,Tax न भरने पर

मुंबई – ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने हाल में नासिक के सिन्नर में अड़वाड़ी इलाके में एक पवन चक्की के लिए जमीन खरीदी दी थी. जमीन का 1 साल का टैक्स 21, 960 रुपए बकाया है. इस बकाये को चुकाने के लिए सिन्नर के तहसीलदार ने ऐश्वर्या राय को नोटिस भेजा है. अड़वाड़ी के पहाली एरिया में ऐश्वर्या की 1 हेक्टेयर जमीन है. ऐश्वर्या ने इस जमीन के 1 साल से बकाया टैक्स को नहीं भरा।

दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी जमीन का टैक्स नहीं चुकाया है, जिसके कारण नासिक के तहसीलदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजा है। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के साथ ही उस इलाके में मौजूद 1200 संपत्ति मालिकों को भी तहसीलदार की ओर से टैक्स बकाया नोटिस जारी किया गया है। ऐश्वर्या को जारी हुए इस नोटिस में मार्च के आखिर तक टैक्स चुकाने के लिए कहा गया है। बता दें कि राजस्व विभाग की तरफ से ऐश्वर्या के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अभी तक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ऐश्वर्या अपनी इस 1 हेक्टेयर जमीन के जरिए पवन ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी सुजलॉन में निवेश कर रही हैं। ऐश्वर्या के अलावा और भी कई लोगों ने इस कंपनी में अपना निवेश किया है। ऐसे में यह सभी संपत्ति मालिक मुश्किलों में फंस गए हैं।

Back to top button