Close
भारत

एथर एनर्जी ने लोकप्रिय स्कूटर की कीमतों में की कटौती – 24,000 रुपये तक सस्ता हे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली – भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में ओला की एंट्री के बाद से इस सेगमेंट में प्राइस वॉर शुरू हो गई है। इस बीच खबर है कि भारतीय स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने अपने एक लोकप्रिय स्कूटर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। यह कटौती महाराष्ट्र में की गई है। एथर के मुताबिक कंपनी के 450 Plus और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत घटा दी गई है। कीमतों में बदलाव के बाद ये स्कूटर अब 24,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। बता दें कि एथर 450 स्कूटर एक चार्ज में 115 किलोमीटर तक चलता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है।

एथर 450 :
एथर 450X में ईको, राइड और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड्स हैं। ईको मोड में यूज़र 85KM, राइड मोड में 70KM और स्पोर्ट्स मोड में 60KM का सफर पूरा कर सकता है। इसमें 2.9kWh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसकी 6kW क्षमता की मोटर 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15KM चल सकता है। एथर 450X में भी एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके जरिए स्कूटर से ही कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इस सिस्टम को भी मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। स्कूटर रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आता है।

देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में स्कूटर खरीदना सबसे सस्ता है। हालांकि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भी ओला स्कूटर S1 के मुकाबले महंगे हैं। ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये है। यह कीमत राज्य व FAME-II सब्सिडी मिला कर है। दिल्ली की बात करें तो FAME II सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी को जोड़ कर यहां एथर 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,13,416 रुपये है। वहीं एथर 450X की कीमत 1,32,426 रुपये है।

Back to top button