x
भारत

JEE Main की परीक्षा पर दिखा कोरोना का कहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – कोरोना पुरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहै हैं। इस बिच सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव काफी परीक्षाओं पर पड़ा हैं। कोविद-19 के बढ़ते जा रहे संक्रमण के चलते केन्द्रीय शिक्षण मंत्री रमेश पोखरियाल ” निशंक ” ने कोरोना की गंभीर स्थिति देखते हुए कई परीक्षाये मोकूफ कर दी हैं। जिसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके बताया।

इज्नेरी विभाग की एन्ट्रन्स परीक्षा JEE Main जो National Testing Agency के द्वारा 27 अप्रैल से 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। पर अब कोरोना की वजह से इस परीक्षा को मोकूफ कर दिया गया। इससे पहले भी कई परीक्षाएं मोकूफ कर दी गयी हैं। अगली तारीख के बारे में 15 दिन पहले विद्यार्थीओको सूचित किया जायेंगा।

Back to top button