x
भारतराजनीति

संसद में सोनिया गांधी के पास पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,क्या हुई बात?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को बताया कि उनकी तबियत ठीक है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी मां सोनिया गांधी की एक तस्वीर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- राहुल गांधी ने फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मां, विषम परिस्थिति में भी अत्यधिक संयमित।

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर दिखी जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो वो विपक्ष की बेंच की तरफ गए. यहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके स्वस्थ रहने की कामना की. पीएम मोदी ने अन्य विपक्षी नेताओं का भी अभिवादन किया.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में 76 साल की सोनिया गांधी को बैठे और ऑक्सीजन मास्क पहने देखा जा सकता है। बता दें कि 18 जुलाई को सोनिया गांधी के चार्टर्ड विमान को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ थे।

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे के बीच पीएम मोदी समेत देशभर के सांसद मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे। बता दें सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले मणिपुर में महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़कों पर घुमाए जाने का वीडियो सामने आया जिसे लेकर संसद के दोनों सदनों की हंगामेदार शुरुआत हुई। ये सत्र संयुक्त विपक्ष के लिए INDIA (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की ताकत का परीक्षण करने का पहला अवसर भी है।कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की है. ये मांग ऐसे समय हुई है जब बुधवार (19 जुलाई) को मणिपुर के एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने बताया कि ये मामला 4 मई का है.

Back to top button