Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Rakhi Sawant के समर्थन में उतरीं शर्लिन चोपड़ा ,गौहर खान को दिया करारा जवाब

मुंबई – ड्रामा क्ववीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी एक-दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं। आए दिन दोनों एक-दूसरे को लेकर कोई ना कोई नया खुलासा करते नजर आते है।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Surve (@ajaysurve12)

राखी सावंत आदिल खान द्वारा लगाए आरोप को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. साथ ही उन्होंने भी आदिल को लेकर कई खुलासे किए है. इसी बीच ड्रामा क्वीन उमराह के लिए गई थीं.आदिल और खुद की लड़ाई में राखी सावंत उमराह चली गई थी। इसके बाद जब वह उमराह से वापस आई तो राखी अपने फैंस को भी कहती दिखीं कि राखी नहीं फातिमा कहो मुझे फातिमा हूं मैं। इसके बाद से ही हर एक राखी अबाया पहनकर नजर आने लगीं.

गंदी कैट फाइट के बाद एक बार फिर से राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा दोस्त बन गए हैं। दोनों इस वक्त अक्सर साथ में ही नजर आते हैं और एक-दूसरे का सपोर्ट भी करते हैं। हाल ही में जब ट्रोलर्स ने ड्रामा क्वीन राखी सावंत को उमराह जाने वाली बात पर ट्रोल किया तो शर्लिन चोपड़ा उनके सपोर्ट में आई और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।

राखी अपने फैंस को भी कहती दिखीं कि राखी नहीं फातिमा कहो मुझे फातिमा हूं मैं. वहीं उन्हें फातिमा के नाम से पुकारा जाने लगा. इसी बीच एक फंक्शन में राखी सावंत तब सभी को हैरान कर दिया जब वह लाल कलर के अबाया में नजर आईं. हर किसी को वह खुद को इस्लाम धर्म में डूबा हुआ दिखा रही थीं. इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान ने राखी सावंत को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा कि अगर आपकी किसी धर्म में आस्था है तो उसके लिए आपको 60 कैमरों की जरूरत नही है. इसके आगे गौहर ने लिखा कि किसी भी धर्म में आस्था दिल से रखनी पड़ती है। कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थ यात्रा का मजाक बना रहे हैं, जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है।

हाल ही में राख सावंत उमराह के लिए गई थीं और वहां से वापस आने के बाद राखी ने कहा कि उनको फातिमा कहकर बुलाया जाए। साथ ही राखी अबाया पहनकर नजर आई और इस पर एक्ट्रेस गौहर खान ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर राखी पर तंज कसा था। वहीं, अब इस पर शर्लिन चोपड़ा ने अपनी दोस्त राखी सांवत का सपोर्ट किया है।वहीं राखी की दोस्त शर्लिन चोपड़ा ने भी उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि कोई भी किसी को ये कहने का हकदार नहीं है कि किसी की धर्म में आस्था कितनी है. राखी उमराह के जाने पर उसको ट्रोल ना करें. आप किसी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते हैं.

गौहर ने राखी सावंत पर कमेंट करते हुए कहा कि किसी भी धर्म में आस्था दिल से रखनी पड़ती है. गौहर खान ने इस पोस्ट में आगे लिखा फिर कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थ यात्रा का मजाक बना रहे हैं जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है अब राखी सावंत ने पलटवार करते हुए गौहर पर निशाना साधा है. राखी ने पूछा है कि जो लोग मुझे इस्लाम की परिभाषा सिखा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस्लाम के ठेकेदार हो.

तो अब ऐसे में इस सबको लेकर राखी ने पूछा है कि जो लोग मुझे इस्लाम की परिभाषा सिखा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस्लाम के ठेकेदार हो। इस बीच इस मामले में शर्लिन चोपड़ा भी कूद गई। राखी की दोस्त शर्लिन चोपड़ा ने भी उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि कोई भी किसी को ये कहने का हकदार नहीं है कि किसी की धर्म में आस्था कितनी है। राखी उमराह के जाने पर उसको ट्रोल ना करें। आप किसी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते हैं।

वहीं, गौहर के इस पोस्ट के बाद राखी सावंत ने भी गौहर पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि जो लोग मुझे इस्लाम की परिभाषा सिखा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस्लाम के ठेकेदार हो। इतना ही नहीं बल्कि राखी की दोस्त शर्लिन चोपड़ा ने राखी का सपोर्ट करते हुए कहा कि कोई भी किसी को ये कहने का हकदार नहीं है कि किसी की धर्म में आस्था कितनी है।

शर्लिन ने कहा कि राखी को उमराह जाने पर ट्रोल नहीं किया जाएं और आप किसी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से छाई रहती है और अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इस वक्त बैसे अपने एक्स पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार खबरों में हैं। दोनों के बीच लड़ाी चल रही है, और दोनों एक-दूसरे पर कई सारे आरोप लगा चुके हैं। एक दूसरे के ऑडियो क्लिप और वीडियो क्लिप भी लीक कर चुके हैं। दोनों की लड़ाई के बीच शर्लिन चोपड़ा भी हैं, जो कभी आदिल के पक्ष में रहती हैं तो कभी राखी के साथ आ जाती हैं।

Back to top button