Close
मनोरंजन

समलैंगिक सिनेमा में धमाकेदार एंट्री,पाइन कोन का पहला पोस्टर किया जारी

मुंबई – ओनिर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पाइन कोन’ का पहला पोस्टर मंगलवार को जारी कर दिया गया। पोस्टर पर मैचबॉक्स पिक्चर्स का भी लोगो है। मैचबॉक्स का नाम हिंदी सिनेमा में ‘अंधाधुन’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसी ट्रेंडसेटर फिल्मों की निर्माता कंपनी के रूप में पहचाना जाता है। अब ओनिर की इस फिल्म से कंपनी का नाम जुड़ने से फिल्म जगत में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता एकदम से बढ़ गई है।

पाइन कोन 7 जून को दक्षिण एशिया के सबसे बड़े क्वीर फिल्म फेस्टिवल कशिश का उद्घाटन करने के लिए तैयार है, जिसमें एक समलैंगिक व्यक्ति की प्रेम कहानी के साथ दर्शकों को लुभाने का वादा किया गया है।

ओनिर ने अपने करियर को उन कथाओं को तैयार करने के लिए समर्पित किया है जो एलजीबीटीक्यू समुदाय और प्रेम, समानता और स्वीकृति की दिशा में उनकी यात्रा का समर्थन करते हैं।

रियल लाइफ अनुभवों को बड़े परदे पर उकेरने वाले निर्देशक ओनिर की ये नई फिल्म दक्षिण एशिया के सबसे बड़े LGBTQ फिल्म फेस्टिवल कशिश की उद्घाटन फिल्म बनी है। फिल्म की कहानी के मुताबिक इसमें एक समलैंगिक पुरुष की परत दर परत प्रेम कहानी को दर्शकों के सामने लाया जाएगा। फिल्म के पोस्टर के साथ जारी बयान के मुताबिक ये फिल्म मनोरंजन करने के साथ साथ दर्शकों को एक नई दुनिया का अनुभव करवाएगी जिसमे प्रेम, हार और चाहत है।

Back to top button