Close
मनोरंजन

रुबीना दिलाइक,शिवांगी जोशी ने Khatron Ke Khiladi वसूली तगड़ी रकम -जाने

मुंबई – रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए टीवी के कई बड़े सितारों को भी कंफर्म कर लिया गया है, जिसमें रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), सृति झा (Srti Jha), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), फैजल शेख, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट जैसे लोगों का नाम शामिल है। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए इन सितारों को मोटी फीस भी दी जा रही है। हाल ही में रुबीना दिलाइक, शिवांगी जोशी और प्रतीक सहजपाल को दी जाने वाली मोटी रकम का खुलासा हुआ है।

रुबीना दिलाइक और शिवांगी जोशी हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उनकी तरह प्रतीक सहजपाल भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए अच्छी खासी रकम वसूलने से पीछे नहीं रहे। बताया जा रहा है कि वह 9 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में तीनों टॉप फाइव हाइएस्ट पेड कटेस्टेंट की लिस्ट में आ चुके हैं। शिवांगी जोशी, रुबीना दिलैक और प्रतीक सहजपाल से पहले सृति झा की फीस भी सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सृति झा भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए मेकर्स से अच्छी खासी रकम वसूल रही हैं। उन्होंने 15-20 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से शो के लिए चार्ज किया है। हालांकि इन सबकी फीस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए रुबीना दिलाइक, शिवांगी जोशी और प्रतीक सहजपाल तीनों ने ही मुंह मांगी रकम ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां रुबीना दिलाइक को 15 रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से भुगतान किया जाएगा तो वहीं शिवांगी जोशी को भी 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस अदा की जाएगी।

Back to top button