Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शरद पवार ढोंगी और सबसे भ्रष्ट : विवेक अग्निहोत्री

मुंबई : फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई है। जी हाँ, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Box Office Collection) पर खूब कमाई की है और इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को नापसंद कर रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस लिस्ट में कई राजनेता भी शामिल हैं जो फिल्म की कटु आलोचना करते नजर आए। इस लिस्ट में एक नाम राकांपा प्रमुख शरद पवार का भी रहा है।

दरअसल, शरद पवार ने हाल ही में कोल्हापुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस फिल्म के खिलाफ काफी कुछ कहा था. इस दौरान शरद ने विवेक की फिल्म को लेकर यह भी कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को धार्मिक नफरत भड़काने के लिए बनाया गया है. अब इस कमेंट पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने कहा- ‘धार्मिक आधार पर इसके बीच में दरार पैदा कर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है.’ इसी के साथ उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ‘शरद पवार पाखंडी और सबसे भ्रष्ट हैं.’

वैसे आपको यह भी बता दें कि सिनेमाघरों में अपना जादू चलाने के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का भी ऐलान कर दिया गया है. जी हां, फिल्म को सैटेलाइट और ओटीटी पर लाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म अब Zee5 पर रिलीज होने जा रही है.

Back to top button