Close
खेल

Asia Cup 2023: बारिश के कारण India vs Pakistan मैच हुआ स्थगित ,रिजर्व डे पर होगा मुकाबला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में हुए पिछले मैच में भी बारिश हुई थी और वो मुकाबला रद्द हो गया था. आज के मैच में भी इसकी आशंका थी और यही कारण है कि सिर्फ इस मैच के लिए एसीसी ने रिजर्व-डे की व्यवस्था की थी. इसके बावजूद रिजर्व-डे के बाद भी आज ही मैच को खत्म करने की कोशिश होगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के हाई-प्रोफाइल मुकाबले में एक बार फिर बारिश दुश्मन बन गई। रविवार को 24 ओवर बाद बारिश ने खलल डाला, फिर काफी देर तक मैच शुरू नहीं हो सका। इस बीच पिच और मैदान को सुखाने के कई इंतजाम किए गए, लेकिन ये नाकाफी साबित हुए। आखिरकार करीब 9 बजे आखिरी इंस्पेक्शन के बाद मैच को 11 सितंबर के रिजर्व डे में ले जाने का फैसला लिया गया। अब टीम इंडिया सोमवार को 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगी।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की आशंका पहले से जताई जा रही थी लेकिन मौसम की इतनी मेहरबानी रही थी कि सुबह से ही अच्छी धूप लगी हुई थी और मैच अपने तय वक्त पर शुरू हो सका. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और इस बार रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर जोरदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, 25वें ओवर की पहली गेंद के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच को तुरंत रोकना पड़ा.एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला गया। अब मुकाबला 11 सितंबर को रिजर्व-डे के आधार पर खेला जाएगा। मैच पूरा 50-50 ओवर का खेला जाएगा।

इस आशंका के कारण ही रिजर्व-डे का ऐलान किया गया था लेकिन इसकी भी कुछ शर्ते हैं और ऐसा नहीं है कि बारिश के कारण मैच रुकने पर सीधे अगले दिन ही मैच शुरू होगा. कैसे मैच को रिजर्व-डे पर खेलने का फैसला होगा, कब ये फैसला लेना होगा, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. असल में नियमों के मुताबिक, अंपायरों की पहली कोशिश मैच को आज ही खत्म करने की होगी.

अब अगर आज 20 ओवर की पारी लायक भी स्थिति नहीं बनती तो सीधा अगले दिन यानी सोमवार 11 सितंबर को ही मुकाबला शुरू किया जाएगा. यानी भारतीय टीम की पारी 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. अगर मौसम साफ रहा तो मैच को यहीं से आगे बढ़ाया जाएगा और पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा.कोलंबो में फिर से बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण मैदान पर कवर्स लाए गए हैं. आज यदि मैच पूरा नहीं हो सका तो कल फिर से मैच खेला जाएगा. अंपायर एक बार फिर मैदान का अगला निरीक्षण 8: 30 बजे करने वाले हैं, उसके बाद ही देखा जाएगा कि मैदान खेलने लायक है या नहीं. मैदान के एक हिस्सा में आउटफील्ड काफी गीला है जिसके कारण अंपायर इंतजार कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, अगर आज मैच में डकवर्थ-लुइस नियम के तहत ओवर काटे जाते हैं और मैच 35 या 40 ओवर का कर दिया जाता है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही फिर बारिश शुरू हो जाती है, तो रिजर्व-डे पर मैच वापस पूरे 50 ओवर का कर दिया जाएगा क्योंकि ओवर काटे जाने के बाद कोई भी गेंद नहीं डाली गई.वहीं, अगर ओवर काटे जाने के बाद 35 ओवरों के खेल में एक या दो गेंद डाली जाती हैं और फिर दोबारा बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाता, तो रिजर्व-डे पर 35 ओवरों का ही खेल होगा क्योंकि बदली हुई परिस्थितियों में खेल शुरू हो चुका था.

बारिश के कारण खेल मैच पूरा नहीं हो सका और अब मैच रिजर्व डे को खेला जाएगा. रिजर्व डे के दिन भारत वहीं से मैच शुरु करेगा, जहां पर आज ख़त्म किया है, यानी रिजर्व डे के दिन 24.1 ओवर से ही मैच का आगाज होगा, कल भी मैच 3 बजे दोपहर से शुरू होना है. इस समय क्रीज पर कोहली और राहुल नाबाद हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की शुरूआत शानदार रही थी. रोहित और गिल ने अर्धशतक जमाया. अब दोनों बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. दोनों टीमों के बीच मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है..

सुपर-4 राउंड में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला गया।भारत की पारी के 24.1 ओवर के दौरान कोलंबो में बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश 3 घंटे बाद रुक गई थी और मैदान को सुखाने का काम किया और अंपायर्स ने मैदान का इंस्पेक्शन भी लिया, लेकिन फिर से बारिश शुरू हुई और आज का मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं। वह दूसरे दिन इसी स्कोर के साथ खेलने उतरेंगे। टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। हालांकि मैच में 24 ओवर बाद बारिश आई और इसके बाद मुकाबला रोक दिया गया। अब ये मुकाबला सोमवार दोपहर 3 बजे से फिर खेला जाएगा।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते नहीं खेल रहे हैं। वही मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ

Back to top button