Close
मनोरंजन

सनी लियोन कहा मुझे ब्वॉयफ्रेंड और पति नहीं चाहिए जाने क्यों ?

मुंबई – सनी ने एक एक्ट्रेस के तौर पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है लेकिन उनके लिए शुरुआत आसान नहीं थी। पोर्न इंडस्ट्री में काम करने की वजह से सनी लियोन को कुछ ऐसी बातों का भी सामना करना पड़ा जो उनके लिए काफी मुश्किल भरा था।

कुछ साल पहले सनी ने कहा था, मैं जिन अभिनेताओं के साथ काम करती हूं, उनमें से ज्यादातर शादीशुदा हैं। जब मैं उनकी पत्नियों से मिलती हूं, तो मुझे लगता है कि उनको मेरी ओर से कुछ असुरक्षा है। सनी ने आगे कहा था कि मुझे बताया गया कि बॉलीवुड में बहुत से पुरुष अभिनेता मेरे साथ काम करने से डरते हैं क्योंकि उनकी पत्नी इसके लिए रोकती हैं।

सनी लियोन इन दिनों अपनी वेब सीरीज अनामिका को लेकर चर्चा में हैं। ये सीरीज ओटीटी पर 10 मार्च को रिलीज हुई है। ये सीरीज विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी है, जो एक स्पाई थ्रिलर है। सनी लियोन इसमें लीड रोल कर रही हैं। ‘अनामिका’ वेब सीरीज के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे। सनी के साथ इसमें समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, अयाज खान नजर आए हैं।

पोर्न फिल्में छोड़कर वो भारत आई थीं और यहां बिग बॉस में उन्होंने एंट्री ली थी। बिग बॉस के बाद उनको जिस्म 2 के लिए कास्ट कर लिया गया। इस फिल्म से सनी लियोन को खूब फेम हासिल हुआ। जिसके बाद को कई फिल्मों में नजर आई हैं। सनी फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी दिखती रही हैं। कुछ दिन पहले वो ‘वन माइक स्टैंड’ में स्टैंडअप कॉमेडी भी करती नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता से भी वो चर्चा में आती रहती हैं।

Back to top button