Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine War : Russia ने किया दो गांवों पर कब्जा : यूक्रेन का दावा

नई दिल्ली – रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है । यूक्रेन अब कीव समेत कई एयरपोर्ट खाली कराने में जुटा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं। यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा। उधर पुतिन ने कहा कि यह मिलिट्री ऑपरेशन उनके देश की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है।

यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि दुश्मन (रूस) ने पूर्वी यूक्रेन की तरफ दो गांवों पर कब्जा कर लिया है. यूएन की जनरल एसेंबली में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि उनका देश किसी वक्त में परमाणु शक्ति की लिस्ट में दुनिया में तीसरे नंबर पर था. लेकिन वैश्विक शांति के लिए उन्होंने परमाणु हथियारों को त्यागा था. ऐसे में अब दुनिया को परस्पर रूप से उनकी रक्षा करनी चाहिए.

रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया है। , रूस और बेलारूस की तरफ स्थित नॉर्थ बॉर्डर से भी यूक्रेन पर तोपों से हमले हो रहे हैं. यूक्रेन की सेना भी जवाब दे रही है. . एजेंसी ने कहा कि रूसी सैनिकों ने बेलारूस से तोपों से गोले दागे. यूक्रेन के सैनिक भी जवाबी गोलीबारी कर रहे हैं.

Back to top button