Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विक्रांत मेसी और कृति खरबंदा की फिल्म 14 Phere OTT पर होगी रिलीज

मुंबई – विक्रांत मेसी और कृति खरबंदा की फ़िल्म 14 फेरे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ होगी। प्लेटफॉर्म ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसका एलान कर दिया। फ़िल्म जुलाई में आएगी। हालांकि, रिलीज़ डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। 14 फेरे एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन देवांशु सिंह ने किया है।

गौहर ख़ान भी एक भूमिका में दिखेंगी। फ़िल्म में विक्रांत संजय नाम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि कृति अदिति के रोल में हैं। कहानी इनकी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। निर्देशक देवांशु सिंह इससे पहले चिंटू का बर्थडे जैसी चर्चित और सराही गयी फ़िल्म बना चुके हैं। जुलाई में विक्रांत मेसी, हसीन दिलरूबा में भी नज़र आएंगे, जो नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को आ रही है।

Back to top button