Close
खेल

अच्छा खेलने के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए कुलदीप,जाने वजह

नई दिल्ली – कुलदीप यादव ने पिछले साढ़े पांच साल से भारत के लिए अभी तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं. टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुलदीप यादव को भारतीय टीम से अंदर-बाहर होना पड़ता है. कुलदीप यादव के साथ ही हर बार टीम इंडिया में नाइंसाफी क्यों होती है, इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है.

जब भारतीय क्रिकेट टीम की हो तो ये चुनौती कहीं बड़ी हो जाती है. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में 188 रनों की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव की कहानी कुछ ऐसी ही है.इस टेस्ट से क़रीब 22 महीने पहले उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेला था. लगभग दो साल के बाद वापसी करते हुए उन्होंने आठ विकेट चटकाए.

कुलदीप यादव ने भारत के लिए अभी तक 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है. इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद कुलदीप यादव को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा है. टीम इंडिया जब अपने घर में कोई टेस्ट मैच खेलती है, तो कुलदीप यादव को तीन स्पिन गेंदबाज खिलाए जाने की सूरत में ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है.

टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के कारण कुलदीप यादव की ज्यादातर मौकों पर अनदेखी होती रही है. वनडे और टी20 टीम में भी कुलदीप यादव को अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के कारण खेलने का मौका नहीं दिया जाता है, क्योंकि कुलदीप यादव की बल्लेबाजी करने की क्षमता इन सभी खिलाड़ियों से थोड़ी कम है.

Back to top button