x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : KKR Vs Punjab Kings, इस कैच के तीसरे अंपायर के फैसले पर उठ रहा सवाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच का आखिरी लम्हा चल रहा था. जीत के लिए पंजाब किंग्स को 11 गेंदों पर 11 रन बनाने रह गए थे. तभी पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का एक कैच उठा, जिसे KKR के फील्डर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने लपक लिया. टीम ने जीत का जश्न भी मनाना शुरू कर दिया. लेकिन जश्न के इस रंग में तब भंग पड़ गया, जब तीसरे अंपायर ने इसे नकार दिया.

दरअसल, जो सबको क्लीन कैच दिख रहा था, वो तीसरे अंपायर की नजर में वैसा था नहीं. बस फिर क्या था मामले ने तूल पकड़ लिया. तीसरे अंपायर के इस फैसले पर KKR के फैंस से लेकर कमेंटेटर तक सब हैरान थे. ये पूरी घटना 19वें ओवर की है. यानी, जब पंजाब की पारी में 12 गेंदों का खेल रह गया था. उसे इन 2 ओवरों यानी 12 गेंदों पर जीत के लिए 15 रन बनाने थे. शिवम मावी 19वां ओवर डालने आए. पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद डॉट खेली और तीसरी गेंद पर केएल राहुल के पुल शॉट मारने के चक्कर में वो कैच उठा, जिसे मिडविकेट पर खड़े राहुल त्रिपाठी ने लपक लिया. कोलकाता के खेमें में मानों खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन, इस लहर को थमते भी टाइम नहीं लगा. क्योंकि तीसरे अंपायर राहुल त्रिपाठी के लपके कैच से संतुष्ट नहीं थे. थर्ड अंपायर अनिल दांडेकर के मुताबिक गेंद ने त्रिपाठी के हाथों में समाने से पहले ग्राउंड टच किया था.

थर्ड अंपायर अनिल दांडेकर के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. कमेंट्री बॉक्स में इसकी बातें होने लगी. गौतम गंभीर, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने इसे लेकर सवाल खड़ा कर दिया. इन सभी क्रिकेट दिग्गजों की नजर में भी केएल राहुल आउट थे. केएल राहुल ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी एक चौका लगाया. अगर उनके विकेट का फैसला शाहरुख खान की टीम यानी केकेआर के हक में जाता तो मैच का नतीजा उसके पक्ष में भी हो सकता था.

मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ऑएन मॉर्गन ने भी उस कैच को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वो कैच आउट था. लेकिन, तीसरे अंपायर ने जब उसे स्लो करके देखा तो अपना फैसला सुनाया. एक बार जब उन्होंने अपना फैसला सुना दिया तो हमने भी मान लिया. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में 55 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

Back to top button