Close
भारतलाइफस्टाइल

लोगों में कोरोना की तीसरी लहर का डर बिलकुल नहीं, सड़कों पर पर्यटकों की भीड़

मनाली – देश में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है और वैज्ञानिक लगातार कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और थर्ड वेव को लेकर सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों से हज़ारों की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की ख़बरें सामने आ रही हैं। उत्तर भारत में चल रही लू के बीच लोगों का सैलाब भीषण गर्मी से बचने के लिए शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली, लाहौल और दूसरे पहाड़ी इलाकों में पहुंच गया है।

बीते दिनों मनाली से एक ऐसी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें मॉल रोड पर भारी भीड़ नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज और फोटोज की भरमार है जिनमें पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर मनाली और शिमला जैसी जगहों पर घूमते नज़र आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मनाली और शिमला में तो बीते वीकेंड पर सभी होटल फुल हो गए थे और पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा से आने वाले पर्यटकों को सड़क पर रात गुजारनी पड़ी थी। इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद राज्य सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Back to top button